चिल्हारी गांव मे स्टेट हाइवे 10 मे सड़क किनारे लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।आलम ये है कि गुरुवार को लगने वाले इस साप्ताहिक हाट बाजार के कारण पूरे सड़क मार्ग मे जाम लग जाता है और आवागमन करने बस ट्रक टैक्सी मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन चालक,आवागमन करने वाले लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।