चरखी दादरी: गांव पातुवास में बाढडा विधायक उमेद पातुवास ने नागरिकों की जनसमस्याएं सुनीं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन
बाढडा हल्के से विधायक उमेद पातुवास ने आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे गांव पातुवास स्थित आवास पर बाढडा हल्के के नागरिकों की जनसमस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए वहीं कुछ मुद्दों का अधिकारियों के माध्यम से समाधान भी करवाया। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण ही मेरी पहली प्राथमिकता है।