रामगढ़: नौगांवा में परिवहन विभाग की दबिश से डंपर चालकों में हड़कंप, कार्रवाई के बाद थमे पहिए, जाते ही फिर दौड़े ओवरलोड डंपर
नौगांवा में शुक्रवार दोपहर परिवहन विभाग की अचानक कार्रवाई से डंपर चालकों में हड़कंप मच गया। जैसे ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वैसे ही पत्थरों से भरे डंपरों के पहिए थम गए और आवाजाही लगभग बंद हो गई। दोपहर करीब एक बजे परिवहन विभाग ने बकाया ई-रवन्ना और टैक्स नहीं चुकाने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्ती दिखाई।