बनखेड़ी: जांच के बाद ग्राम पंचायत की महिला सरपंच लाडली बहना के ₹30 हजार लौटाने को तैयार
जानकारी अनुसार महिला सरपंच भारती राय वर्ष 2023 से ही योजना का लाभ ले रही थीं। हर माह 1250 रुपए की किस्त प्राप्त कर अब तक करीब 30 हजार से अधिक रुपए निकाल चुकी थीं। जबकि वे इस योजना के लिए पात्र नहीं थीं। देशबन्धु ने इस खबर को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर मामले को उजागर किया, जिसके बाद जांच टीम ने सरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग कर योजना का लाभ लेना सिद्ध किया।