बहराइच जिले में गुरुवार को महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में आपादा की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से आपदा मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों द्वारा चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।