बावड़ी: बावड़ी बस स्टैंड पर अफीम तस्कर गिरफ्तार, 905 ग्राम अवैध अफीम और दूध बरामद, खेड़ापा पुलिस की कार्रवाई
Baori, Jodhpur | Sep 21, 2025 खेड़ापा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बावड़ी बस स्टैंड पर अफीम तस्कर भागीरथ पुत्र नाथूराम विश्नोई निवासी बेरिया बेरा जूड, थाना करवड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 905 ग्राम अवैध अफीम दूध जब्त किया।रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस के निर्देशन कि गई।