अनूपपुर: अनूपपुर जिले के जैतहरी में हाथी का कहर जारी, छठे दिन भी धान के खेतों में मचाई तबाही!
वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां एवं चोलना बीट में बीते छठे दिन भी एक नर हाथी का डेरा बना हुआ है दिनभर जंगल में रुके रहने के बाद देर शाम से हाथी चोई और कुकुरगोडा के बीच खेतों में पहुंचकर धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है,ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की निगरानी जारी है।