बबेरू: भुराने पुरवा में एक बाइक में सवार चार युवक भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल, सीएचसी बबेरू से जिला अस्पताल किया गया रिफर
Baberu, Banda | Sep 29, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भुराने पुरवा के रहने वाले बाइक सवार चार युवक एक ही बाइक में सवार होकर चारों लोग अपने घर जा रहे थे। तभी गांव के नजदीक भैंस से टकराकर गंभीर रूप से चारों घायल हो गए, परिजनों के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया है।