lकोलकाता से तेल लदा टैंकर गायब करने के आरोप में नवादा से चालक गिरफ्तार।
<nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
नवादा। कोलकाता से तेल लदे टैंकर को गायब करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर कोलकाता पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित भवानीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां तेल लदे एक टैंकर को गायब करने के आरोप में नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत एरूरी ग्राम पंचायत के बड़ीहा गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पकरीबरावां पहुंचे कोलकाता के भवानीपुर थाना के सार्जेंट सोमन दास ने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2025 को टैंकर मालिक द्वारा भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर तेल लदे टैंकर के गायब होने की सूचना दी गई थी। इस पर थाना कांड संख्या 213/25 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि टैंकर में कुल 24 टन तेल लदा था। बाद में झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत जामा से टैंकर बरामद किया गया, जिसमें मात्र 8 टन तेल पाया गया। शेष तेल गायब था। इधर, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पौरुष अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता के भवानीपुर थाना की पुलिस चोरी के एक मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पकरीबरावां पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए कोलकाता पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। #sonusinghjournalist