बस्तर ब्लॉक के ग्राम बोड़नपाल में एस. बी. आई. फाउंडेशन एवं परिवर्तन समाज विकास समिति के सहयोग से एस. बी आई. संजीवनी टीम जगदलपुर के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ शिविर अस्थि रोग निवारण एवं जनरल जांच शिविर आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य अस्थि रोग एवं जनरल रोग निवारण करना था। इस स्वास्थ शिविर में आस पास के गांवों के कुल 251 ग्रामीणों ने स