जसवंतनगर: जिला भिंड के ग्राम सायनो निवासी 45 वर्षीया महिला की लाश धोलपुर खेड़ा सर्विस रोड पर मिली, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम धोलपुर खेड़ा स्थित सर्विस रोड पर महिला का शव मिला। पुलिस ने जांच के दौरान मृतका के पास मिले मोबाइल पर एक कॉल आने से उसकी शिनाख्त हुई है। मृतका 45 वर्षीय गायत्री देवी पत्नी राजू निवासी ग्राम साईनो, जिला भिंड, मध्य प्रदेश है। वह गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करती थी और यहां कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम आ रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।