अकबरपुर: फरहा गांव के नजदीक फोर लेन पर सड़क हादसे में जख्मी महिला का इलाज के दौरान हुआ निधन
मंगलवार को सुबह 11:00 बजे जानकारी मिली कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फराह गांव के समीप सोमवार की शाम फोर लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर कर दिया।