तहसील स्वार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकड़ी में पूर्व में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहसिन को तहसील मिलक के गाँव रहसेना में जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम रामपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया।इसी मामले को लेकर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे आकानगर निवासी अविद अली ने डीएम रामपुर का धन्यवाद व्यक्त किया।