आरोन: आरोन में गंदगी से परेशान लोग, छात्रावास और लक्ष्मी टॉकीज के सामने सड़क पर लगे कचरे के ढेर की तस्वीर वायरल
Aron, Guna | Oct 22, 2025 आरोन नगरीय क्षेत्र में गंदगी से लोग परेशान है। 22 अक्टूबर को छात्रावास और लक्ष्मी टॉकीज के सामने मुख्य सड़क पर कचरे के ढेर के लोगों ने फोटो वायरल किए है। कहा, आने-जाने में परेशानी है, सड़क किनारे नालियां कूड़े करकट से भरी पड़ी है गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है कीचड़ की स्थिति है, सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। एक जगह कचरा सड़क पर जलाया जा रहा है लोग परेशान है।