शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोइंतरा गांव स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत के प्रशासक गोविंदसिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे और दान पात्र को तोड़कर उसमें रखी करीब 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। मंदिर परिसर के पास दो चोरों के पैरों के स्पष्ट निशान मिले है।