दुमका: जरमुंडी थाना के घोरटोपी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शव का दुमका के PJMCH में हुआ पोस्टमार्टम
Dumka, Dumka | Sep 15, 2025 दुमका जिला के जरमुंडी थाना के घोरटोपी मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कल रविवार रात की है। सूचना पर रविवार देर रात जरमुंडी थाना की पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। आज सोमवार को दोपहर 1 30 बजे के करीब पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के PJMCH लाया गया।