दंतेवाड़ा: पोन्दुम की घटना को लेकर आदिवासी समाज की दुर्गा मंच आवराभाटा में बैठक संपन्न ,12 सितंबर को जिला बंद ऐलान
आज दुर्गा मंच आवराभाटा में सर्व बस्तरियों समाज, सर्व आदिवासी समाज एवं कोया कुटमा समाज का संयुक्त बैठक रखा गया। जिसमें पोन्दुम से अपहरण किये गये 6 माह के मासूम बच्चे घटना के विरोध में 12 सितंबर को गुरुवार को सम्पूर्ण जिले में बंद का निर्णय लिया गया।साथ ही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही।