फूलपुर: बीती रात पलिया-भेड़िया मार्ग पर भीषण हादसा, इनोवा कार पलटी, इकलौते बेटे की गई जान, दोस्त घायल
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया- भेड़िया मार्ग पर अनियंत्रित कार टर्निंग पर मुड़ने के बजाय सड़क के नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई और जिसके चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गयी और जबकि साथ मे बैठा युवक घायल हो गया है रोशन यादव 26 पुत्र जयप्रकाश यादव अपने दोस्त सर्वेश यादव निवासी खरसहन कला थाना दीदारगंज इनोवा कार कहीं गए थे ।