खलारी: किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चान्हो की बेटियों ने क्षेत्र का नाम किया रौशन
Khelari, Ranchi | Nov 17, 2025 सोमवार शाम 4 बजे खेलो इंडिया केक बॉक्सिंग जूनियर सीनियर चैंपियनशिप में चान्हो का खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें रांची जिला का 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में चान्हो से आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर के 12 खिलाड़ी, स्टार निर्मल एकेडमी बेयासी से 13 और, साहिल मार्शल आर्ट अकादमी चान्हो के 7 खिलाड़ियों ने, खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग...