गोंडा: ऑनलाइन आईफोन बुक करते समय अभय प्रताप सिंह के साथ हुए ₹86,888 के साइबर फ्रॉड, SP की तत्परता से पीड़ित का रुपया वापस हुआ
पुलिसमीडिया सेलने शुक्रवार दोपहर 3बजे जानकारी शेयर किया है कि वजीरगंज के मछूआपुर के रहने वाले अभयप्रतापसिंह ऑनलाइन आईफोन बुक करने के नाम पर 86,888रुपए का साइबर फ्रॉड हो गया था,SP विनीत जायसवाल की तत्परता के बाद साइबरसेल और स्थानीय पुलिस ने बैंक से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के फ्राड किए गए 86,888 रुपए खाते हुए वापस आए हैं गोंडा पुलिस को धन्यवाद कहा है।