गोंडा: पुलिसलाइन में विश्वकर्मा जयंती पर एसपी ने भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा की, सरकारी शस्त्रों का भी किया पूजन
Gonda, Gonda | Sep 17, 2025 पुलिसलाइन में बुधवार दोपहर 1बजे SP विनीतजायसवाल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर हवन किया गया है,SP ने भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त कर विभागीय कार्यों में दक्षता उपकरणों के सुचारू संचालन तथा जनपद में शांति का व्यवस्था की स्थापना के के लिए प्रार्थना किया है,कार्यक्रम के अंत मेप्रसाद वितरण भी किया गया है।