बड़ौद: कृषि उपज मंडी बडौद में फसलों की आवक बढ़ी, सोयाबीन का भाव ₹4400 प्रति क्विंटल रहा
कृषि उपज मंडी बडौद में फसलों की आवक में हुई वृद्धि 7 हजार बोरी के लगभग की हुई आवक सोयाबीन का भाव रहा 4400 रुपए प्रति क्विंटल आज सोमवार शाम 6.30मिनिट पर बडौद कृषि उपज मंडी कार्यालय से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसानो द्वारा मंडी प्रांगण में लाई गई फसलों को गल्ला व्यापारियों द्वारा उचित दामों पर खरीदा गया जिसमें सोयाबीन 4400 रुपए के अधिकतम भा