कोडरमा: कोडरमा घाटी के बंदरचुआं के पास वाहन को बचाने में तीखी मोड़ पर पलटा ट्रक, चालक की मौत
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची पटना मुख्य मार्ग के न 20 पर स्थित कोडरमा घाटी के बन्दरचुआं के समीप एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के सेमरियावान जिले के रहने वाले 32 वर्षीय राम प्रकाश पिता सुरेश राम के रूप में की गई है।