लखीसराय: नवाबगंज गांव से सूरजगढ़ा थाना पुलिस ने मारपीट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
सूरजगढ़ा थाना की पुलिस ने नवाबगंज गांव से मारपीट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले स्वर्गीय जुंगी राम के पुत्र अभियुक्त सोहन राम को गिरफ्तार किया है.जिसे बुधवार अपराह्न 2 बजे सूरजगढ़ा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट लाया गया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पक्ष द्वारा 31 जुलाई 2025 को लोहे की रडआदि से लैश होकर मारपीट किया गया था. मामले में दंपति नामजद है.