बालाघाट: बसो के अधिग्रहण का परिवहन व्यवस्था पर पड़ा बड़ा असर, बस स्टैंड में परेशान होते नजर आए यात्री। #jansamasya
बुधवार को बसों के अधिग्रहण के चलते नगर की परिवहन व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा, जिससे यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई। जहां यात्री बसो का अधिग्रहण होने और रूट बसों की संख्या काफी कम होने के चलते निजी वाहन व ऑटो चालक यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया वसूल करते नजर आए। तो वही यात्री बस न चलने के कारण लोगों को महंगा किराया देना पड़ रहा है।