नैनीताल: शीशमहल काठगोदाम में हुए कशिश हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर नैनीताल में निकाला गया कैंडिल मार्च
छात्र नेता शार्दुल नेगी व उनके बुल्स जिम के युवाओं द्वारा काठगोदाम शीशमहल में हुए कशिश हत्याकांड के दोषियों सजा दिलाने व कशिश को न्याय दिलाने के लिए बुधवार की शायं कैंडल मार्च निकाला गया।यह मार्च राम सेवक सभा से प्रारम्भ होकर तल्लीताल गांधी चौक तक गया।कैंडल मार्च के माध्यम से युवाओ ने सरकार और प्रशासन से माँग की कि कशिश के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की