ISKCON द्वारका में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव, लाखों भक्तों ने आस्था के साथ किया दर्शन
दिल्ली के ISKCON द्वारका मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, कृष्ण जन्माष्टमी के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी तरह हो चुकी है। ऐसे में इस अवसर पर लाखों भक्तों ने भाग लिया और भगवान कृष्ण के जन्मदिन का जश्न मनाया। साथ ही मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और आरती की। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन, कीर्तन और नृत्य शामिल किए गए है जो 27 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य बिंदु: * ISKCON द्वारका में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव * लाखों भक्तों ने लिया भाग * मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया * सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन #जन्माष्टमी #ISKCON #द्वारका #दिल्ली #भगवानकृष्ण