सांगानेर: जल महल इलाके से आदर्श नगर इलाके में दशहरा मैदान तक युवा शक्ति मंच राजस्थान की तरफ से निकाली भगवा वाहन रैली
राजधानी जयपुर के जल महल इलाके से आदर्श नगर इलाके में स्थित दशहरा मैदान तक युवा शक्ति मंच राजस्थान की तरफ से भगवा वाहन रैली निकाली गई.इस रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग अलग-अलग इलाकों से जल महल पहुंचे.रैली में शामिल लोगों ने खुद को भगवा रंग में ढाल रखा था.वहीं रेली से हिंदू राष्ट्र और गाय को राज्य माता के दर्जे की माँग यहाँ से की.