मकर संक्रांति से पहले जानलेवा चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर प्रशासन सख्त नजर आया। सोमवार को रात 9 बजे करीब एसडीएम संजीव साहू, नायब तहसीलदार संजय मालवीय व केंट टीआई नीलेश अवस्थी ने टीम के साथ भोजू चौराहे सहित शहर की पतंग दुकानों पर औचक जांच की और रीलों व स्टॉक को बारीकी से परखा। जांच के दौरान दुकानदारों को चेताया गया