सासनी: विजयगढ़ रोड पर गांव बाँधनू के निकट आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मौके पर राहगीरों की लगी भीड़
Sasni, Hathras | Oct 19, 2025 तहसील सासनी क्षेत्र के विजयगढ़ रोड पर गांव बाँधनू के निकट आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को देख मौके पर रहागीरों की भीड़ एकत्रित हो गई, सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी भिजवाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने घायल बाइक सवार का उपचार किया।