ब्यावरा: आतंकवाद के विरोध में ब्यावरा शहर सोमवार को रहेगा बंद, सकल हिंदू समाज ने किया आह्वान
Biaora, Rajgarh | Sep 14, 2025 आतंकवाद के विरोध में ब्यावरा में हिंदू समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। इसको लेकर रविवार शाम 6:00 करीब हिंदू संगठनों केपदाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर सकल हिंदू समाज के आव्हान पर 15 सितंबर सोमवार को दोपहर 1 बजे तक ब्यावरा में बाजार बंद के साथ ही आक्रोश रैली शामिल होने की अपील की।