पिछोर: भौंती थाना क्षेत्र के ढला गांव में बाइक चालक ने भैंस को मारी टक्कर, बाइक चालक और भैंस दोनों गंभीर रूप से घायल
भौंती थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ढला मेन सड़क पर आज सोमवार की शाम लगभग 7:00 एक बाइक चालक ने नशे की धुंध में तेज गति व लाफरवाही से भौंती की ओर से पिछोर की ओर चलाता हुआ आया,और ग्राम ढला मैंन सड़क पर भैंस में मारी टक्कर।भैंस एवं बाइक चालक दोनों गंभीर रूप से हुए घायल।भौंती थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से पिछोर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर के लिए भेजा।