बरही में सोमवार दोपहर 2:00 बजे ब्रह्मा विद्या योग सत्संग गोष्ठी का आयोजन शकुंलता पैलेस बड़ी में उत्साह और आध्यात्मिकता से भरपूर वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित उपेंद्र पांडे व संचालन सत्संग प्रभारी कृष्ण गुप्ता के द्वारा हुआ सत्संग के शुरुआत ओमप्रकाश धोनी और स्वागत गान से हुई इसके बाद मंगल गान माल्यार्पण उद्घोष और ज्ञान प्रस्तुति की गई।