मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर में रविवार के दिन कदम संस्था द्वारा लगातार गाडरवारा क्षेत्र में पौधों रोपण का कार्य किया जाता है जिससे शहर में हरियाली पौधारोपण का संदेश दिया जाता है कदम संस्था के 20 साल पूरे हुए हैं बीजेपी वर्षगांठ पर संस्था द्वारा पौधारोपण कर समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया समाजसेवियों का आभार कदम संस्था का किया सहयोग देने पर।