जबलपुर: चेकिंग के दौरान कांस्टेबल ने पूर्व महापौर भाजपा नेता प्रभात साहू से की मारपीट, बलदेवबाग में समर्थकों का हंगामा
बलदेवबाग मे वाहन चैकिग के दौरान गुरुवार 9 बजे के करीब पूर्व महापौर भाजपा नेता का वाहन रोकते हुए ट्रैफिक कॉस्टेबल द्वारा कुछ बात कह दी गई। पूर्व महापौर और कॉस्टेबल के बीच झड़प हुई।बताया जा रहा है की कॉस्टेबल ने पूर्व महापौर से विवाद कर चांटा मार दिया।जहा खबर फैलते ही भाजपा समर्थक और संसद आशीष दुबे,विधायक अभिलाष पांडे मौके पर पहुँचे।हंगामे की स्तिथि बनी हुई है।