जिले के राहतगढ़ में वन विभाग ने एक बड़ी कार्येवाही को अंजाम दिया है,,जिसमे तीन शिकारी गिरफ्तार किए गए है,शिकारियों के पास से मादा हिरण का मांस और एक 22 बोर की राइफल,15 जिंदा कारतूस और दो सागौन की सिल्ली बरामद की गई है,,साथ ही बारदात में उपयोग की जा रही दो गाड़िया भी जप्त की गई है,,घटना बीती रात बेरखेड़ी बीट के टेहरा टेहरी के जंगलों की है।