मालपुरा: मालपुरा बस स्टैंड पर पालिका प्रशासन की सराहनीय पहल, ठेलों को जारी किया नंबर व निर्धारित स्थान
Malpura, Tonk | Nov 28, 2025 नगर पालिका प्रशासन ने आज शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे मालपुरा बस स्टैंड पर सराहनीय पहल करते हुए आडे तिरछे खड़े ठेलों को कतार बध करते हुए बॉर्डर लाइन खींच जारी किए नंबर व निर्धारित स्थान, अब बस के दरवाजे व खिड़की के पास खड़े होने वाले ठेलों पर होगी कार्यवाही, पालिका ईओ रामजीत, प्रशासनिक अधिकारी जय नारायण जाट के सुपरविजन में की गई कार्यवाही