अतरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा से मुलाकात की। जहां युवा नेता ने अपने क्षेत्र की जरूरत और समस्याओं को साझा करते हुए उपमुख्यमंत्री से सहयोग की अपेक्षा जताई। इसके पूर्व अंग वस्त्र व पुष्पगुछ से स्वागत किया गया। जिसके बाद सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई।