राशन वितरण में बड़ी हेरा फेरी का मामला सामने आया है, ग्राम पंचायत श्रीपुर के आश्रित ग्राम इन्द्रपुरी ( पी.वी.123) के आधे से ज्यादा गरीब हितग्राहीयो को नवम्बर महीना का नही बाटा गया राशन, उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा नवम्बर महीना का चावल नहीं दिया गया है पूछने पर राशन दुकान कर्मचारी द्वारा पैसा देने की बात कही गई।