बामनवास: बामनवास में 9 साल पूर्व हुए हत्याकांड में पति की हत्या के मामले में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास
बामनवास थाना क्षेत्र के कोचर डूंगर पट्टी तन अमावरा के रहने वाले हरभजन की हत्या के मामले में उनकी पत्नी उगंता और प्रेमी पप्पू को दोषी पाया गया है। मामला 23 अप्रैल 2016 का है। मृतक के भाई नाथूलाल ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राम भजन की लाश नीम के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थी। शुरुआत में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था। लेकिन मृतक की बेटी कविता नेइस मामले में