भवानीपुर: छोटी डुमरा निवासी स्वर्ग राम पुकार ऋषि देव के 50 वर्षीय पुत्र का सड़क दुर्घटना में निधन
सुरेती पंचायत छोटी डुमरा निवासी स्वर्गीय राम पुकार ऋषि देव के 50 वर्ष से सुपुत्र का सड़क हादसे में मौत हो गई इस दुखद समाचार की जानकारी मिलते ही जीप सदस्य सह विधायक की पत्नी प्रतिमा कुमारी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे एवं सांत्वना दिया।