आज यानी सोमवार करीब 1:00 मिली जानकारी के अनुसार भारी बरसात होने के कारण पुनहाना अनाज मंडी में टीन शेड खाली न होने के कारण किसानों की फसल भीग गई। किसानों का कहना है कि मंडी में बनी टीन शेड पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिसके कारण हमारी फसल खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। आज बरसात होने के कारण फसल भीग गई है।