भोगनीपुर: मऊ खास के निकट बाइक की टक्कर से साइकिल सवार महिला घायल, सीएचसी पुखरायां में किया गया उपचार
मूसानगर थाना क्षेत्र के बीबियापुर गांव के राजू की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे मायके से वापस घर जा रही थी। भाई साइकिल से वाहन तक छोड़ने आया था। रास्ते में मऊ खास के निकट बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर महिला का उपचार किया गया है।