मुलताई: मुलताई रेलवे स्टेशन के पास लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
Multai, Betul | Nov 5, 2025 मुलताई रेलवे स्टेशन के पास उसे समय हड़कंप गया जब एक संदिग्ध लाल बेग लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची क्षेत्र की गहरा बंदी कर बाग की जांच की वन अधिकारी बुधवार शाम 6:00 बजे बताया कि जांच में बैग खोलने पर उसमें मांस पाया गया जिसे जांच के लिए भेजा गया है