पदमा: बरकट्ठा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सात नामजद लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस के साथ धक्का- मुक्की व अभद्र व्यवहार करने समेत अन्य आरोप में सात नामजद पर मामला दर्ज --50-60 अज्ञात लोग पर भी मामला हुआ दर्ज बरकट्ठा:- थाना अंतर्गत ग्राम कोनहारा खुर्द जीo टीo रोड पर बीते 18 सितंबर को एक हाइवा वाहन व एक टेलर वाहन का आमने- सामने टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों में आग लग गयी थी तथा टेलर वाहन का चालक वाहन में दब गया और जलने से उसकी मृत्य