वृंदावन के रंगजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत केशीघाट स्थित खपाटिया घेरा का है, जहाँ शातिर चोरों ने न केवल चोरी की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि अब पीड़ित परिवार को आधुनिक तकनीक यानि कि AI के जरिए ब्लैकमेल भी कर रहे हैं बताया कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए और दो कीमती मोबाइल फोन सहित हजारों की नकदी को चुरा ले गए