हंडिया: हंडिया क्षेत्र में 7.20 लाख रुपए की चोरी, परिवार ड्रोन कैमरा देखने में व्यस्त था, चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और गहने उड़ाए
प्रयागराज के हड़िया थाना क्षेत्र में एक परिवार के ड्रोन कैमरा देखने में व्यस्त होने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 में महेंद्र यादव के घर से चोर 1.20 लाख रुपए नकद और करीब 6 लाख रुपए के आभूषण चुरा ले गए।महेंद्र यादव ने बताया कि चोरी की घटना रात की है। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।