भोपालगढ़: नानण गांव में आग लगने से 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गई
नानण गांव में रात किसान पारसराम जाट की कृषि भूमि पर रखा पशुओं का करीब 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया।यह चारा हाइवे के पास रखा था,जिसमें लगी भीषण आग के कारण वह तेजी से फैलने लगी। ग्रामीण रवि दाधीच ने बताया कि चारा जलता देखकर हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत किसान पारसराम को इस घटना की सूचना दी।घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय निवासी पुलिस को सूचित किया।