गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे लातेहार जिला मुख्यालय से 135 किलोमीटर एवं महुआडांर प्रखंड के ओरसा पंचायत के जामडीह ग्राम के ग्राम प्रधान भरत नागेसिया सहित ग्रामीणों ने जेरेडा के द्वारा हो रहे सोलर विद्युतीकरण कार्य मे अनियमित बारतने सहित काम के बदले मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया है।जेरेडा कर्मी ग्रामीण से काम लेने के बाद कहती है कि आप तो श्रमदान किए है।