टोंकखुर्द: फलदार पौधों का रोपण किया गया और विद्यालय की 158 बालिकाओं को नोटबुक, कम्पास उपहार में भेंट की गई
शासकीय कन्या हाई स्कूल में यांत्रिकी दिवस (इंजीनियर डे) के अवसर पर हाटपिपल्या सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजना (LNT) की ओर से एस डी ओ गुंजन सक्सेना के मुख्य आतिथ्य तथा प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकरण के की अध्यक्षता में सोमवार शाम 400 बजे फलदार पौधों का रोपण किया तथा विघालय की 158 बालिकाओं को नोट बुक, कम्पास उपहार स्वरूप भेंट की।